दामोदर मेनन पुण्यतिथि-प्रदेश मानवाधिकार संगठन

दामोदर मेनन (जन्म- 10 जून, 1906, केरल; मृत्यु- 1 नवम्बर, 1980) भारत के प्रमुख स्वतन्त्रता सेनानियों में से एक थे। तत्कालीन समय में उनकी गिनती देश के बेहतरीन पत्रकारों में की जाती थी। उन्होंने महात्मा गाँधी के 'नमक सत्याग्रह' और 'सविनय अवज्ञा आन्दोलन' में सक्रिय रूप से भाग लिया। समाजवादी विचारों के होते हुए भी दामोदर मेनन गाँधी जी के अहिंसा के सिद्धांत में विश्वास करते थे।
#shro #pradeshmanwadhikarsangthan #pradesh #MANWADHIKAR #SANGTHAN #DamodarMenan #SawinayAwagyaAndolan #drarvind #pms